
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पर युवा आरजेडी महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने मारपीट का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि तेज प्रताप यादव ने इफ्तार पार्टी वाले दिन कमरे में बंदकर मारपीट की और आपत्तिजनक वीडियो भी बनाई है. वहीं दूसरी तरफ तेजप्रताप यादव ने भी गुस्से में आकर एक बड़ा ऐलान करते हुए इस्तीफे की घोषणा की थी. मगर अब तेजप्रताप यादव इस्तीफा देने की बजाय यात्रा पर निकलने वाले है.
आपको बता दे कि छात्र जनशक्ति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत प्रताप ने बताया कि 1 मई से तेज प्रताप यादव मजदूर रैली करेंगे. साथ ही जनता जनार्दन की तकलीफों को दूर करने के लिए जनता दरबार भी लगाएंगे. उन्होंने कहा कि रैली राजधानी के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी होगी.
वैसे बता दे तेजप्रताप यादव ने गुस्से में आकर इस्तीफा का ऐलान कर दिया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया । सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा.