Movie prime

तेज प्रताप और ऐश्वर्या को मिला साथ रहने का आखिरी मौका,जानिए क्या होगा उनका फैसला?

 

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के तलाक का मामला अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चूका है. वहीं कोर्ट दोनों पति-पत्नी को अपनी शादी बचाने का एक और मौका देना चाहता है. कोर्ट चाहता है की ये मामला पूरी तरह से सेटल हो जाए. कोर्ट ने दोनों को एक साथ बुलाकर ये बात समझने की कोशिश की है कि क्‍या दोनों एक बार फिर से साथ रह सकते हैं?

Tej Pratap Yadav withdraws divorce petition filed against wife Aishwarya Rai

आपको बता दें कि ये सुनवाई डिवीजन बेंच में जस्टिस आशुतोष कुमार और जस्टिस जितेन्द्र कुमार की कोर्ट में हुई. कोर्ट की ओर से 28 जून को दोनों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है. ताकि दोनों को समझाया जा सके और सेटलमेंट कराया जा सके.

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के तलाक का मामला काफी लंबे समय से कोर्ट में चल रहा है. इस मामले की सुनवाई गुरुवार को पटना हाईकोर्ट में हुई. कोर्ट ने दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया था.

Tej Pratap Yadav wife| Aishwarya Rai's father refuses to accept dowry  returned by Rabri Devi, says 'could be explosives' | India News

कोर्ट की ओर से ऐश्वर्या के वकील ने तेज प्रताप यादव को कोर्ट बुलाया गया था. लेकिन तेज प्रताप की ओर से फ़िलहाल कुछ और वक्‍त मांगा गया है. वहीं कोर्ट ने  काउंसलिंग के लिए 28 जून की तारीख तय कर दी गई है. काउंसलिंग के बाद कोर्ट दोनों को सामने लाकर अंतिम फैसला पूछेगा कि दोनों को साथ रहना है या नहीं. इसके बाद कोर्ट अपना फैसला सुना देगा.

बताते चलें कि तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने कोर्ट के जरिए पूछा था कि तेजप्रताप की कमाई कितनी है. इसका आंकलन अच्छे से किया जाए. ताकि कोर्ट के जरिए ऐश्‍वर्या मुआवजे और जीवन यापन के लिए पैसे की मांग कर सकें. वहीं उनके वकील ने पिछली सुनवाई में ऐश्वर्या को 23 हजार रुपए से ज्यादा गुजारा भत्ता देने की बात कही थी.