बिहार के 19 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट
Sep 14, 2022, 16:15 IST

बिहार के कई जिलों में हल्की और झमाझम बारिश हो रही है. वहीं आने वाले दिनों राज्य के कई इलाकों में बारिश के साथ व्रजपात की आशंका है. जी हां मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया. इतना ही नहीं हवाओं की गति 30-40 किमी प्रति घंटा रहने की उम्मीद जताई है.
मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है उसमें पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और शेखपुरा शामिल है. वैसे बता दें कि मौसम विभाग ने 14 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक मौसम का मिजाज बताया है. उन्होंने बताया कि तापमान में भी गिरावट रहेगी और धीरे-धीरे बारिश की संभावना जताई है और इन दिनों मानसून पूरी तरह से एक्टिव रहेगा.
