Movie prime

बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर आज NDA के चारों उम्मीदवारों ने किया नामांकन

 

बिहार विधान परिषद की सात सीटों के लिए हो रहे चुनाव को लेकर आज NDA के चारों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. बता दें इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद समेत एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. 

ZX

आपको बता दें कि 7 सीटों पर हो रहे एमएलसी चुनाव के लिए आरजेडी ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि बीजेपी और जेडीयू ने अपने 2-2 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. बीजेपी ने ने अनिल शर्मा और हरि साहनी को अपना उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं जेडीयू ने अफाक अहमद खान और रविंद्र प्रसाद सिंह को मैदान में उतारा है. 

वैसे बता दें बिहार विधान परिषद की सात सीटों पर चुनाव 20 जून को होगा. वहीं नौ जून तक सभी पार्टी के उम्मीदवार अपना नामांकन कर सकेंगे. इतना ही नहीं नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित की गई है. सातों सीटों के लिए मतदान 20 जून की सुबह नौ बजे से चार बजे तक होगा. मतों की गणना 20 जून को ही शाम पांच बजे से होगी.