Movie prime

ठंड का सितम जारी, बिहार में 10 साल का टूटा रिकॉर्ड

 

बिहार में ठंड का सितम लगातार जारी है. यहां पिछले पांच दिनों से सूरज नहीं निकला है. वहीं जानकारी के अनुसार बिहार में ठंड ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बिहार में ठंडी हवा और आसमान पर कोहरा होने से गलन वाली ठंड का एहसास हो रहा है. 17 जिलों में कोल्ड डे के हालात हैं. मौसम विभाग के मुताबिक ये स्थिति 10 जनवरी तक रहने की संभावना है. 

Bihar Weather Today 19 December 2022 Cold may increase in Bihar after next  two days chances of cold wave in last week of this Month - Bihar Weather:  अगले दो दिन बाद

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राज्य में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा के प्रवाह की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच दूरियां कम हो गई हैं. ठंडी हवा और आसमान पर कोहरा होने से गलन वाली ठंड का एहसास हो रहा है। इसके कारण 17 जिलों में कोल्ड डे के हालात उत्पन्न हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में उच्च हवा का दबाव है. आने वाले 5 दिनों में दिन के साथ ही रात के तापमान में भी 5 से 6 डिग्री की गिरावट होगी. 

बिहार में भीषण ठंड से अब तक 60 की मौत, पटना व छपरा में पारा 10 के नीचे -  Bihar shivers as temperature dips down below 10 degree at many places