Movie prime

बिहार के भागलपुर में काफी समय बाद कोरोना के मिले दो मरीज

 
corona virus

बिहार के भागलपुर जिले में एक बार फिर काेराेना वापस लाैटा है. जी हां इससे पहले चार मार्च को जिले में एक संक्रमित व्यक्ति पाया गया था. सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया की जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आरटीपीसीआर जांच के बाद दो महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है.  बता दे धनाैरा एकचारी की 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला ताे दूसरी संक्रमित महिला 40 वर्षीय पुरैनी लक्ष्मीपुर की रहने वाली है. 

Bihar not testing enough despite surging COVID-19 cases, official data shows


वैसे जानकारी के अनुसार धनौरा एकचारी की रहने वाली 60 वर्षीय महिला 11 अप्रैल को इलाज कराने मायागंज अस्पताल आयी थी. उसी दिन उनका सैंपल लिया गया था. शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. दूसरी कोरोना संक्रमित महिला पुरैनी लक्ष्मीपुर की रहने वाली है. वह भी मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए आयी थी. जिसमें उनका कोरोना टेस्ट किया गया. जिसके बाद वो  कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. 

Read more at: https://newshaat.com/national-news/RSS-worker-murdered-in-Kerala-Palakkad/cid7165122.htm