Movie prime

छपरा में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से चाचा-भतीजे की मौत

 

बिहार के छपरा में कुछ दिन पहले जहरीली शराब से 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी ये सिलसला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जी हां वहां एक बार फिर दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. मौत का कारण जहरीली शराब ही बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार 1 जनवरी को चाचा-भतीजे ने एक पार्टी में दोस्तों के साथ शराब का सेवन किया था. जिसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी और इलाज के दौरान चाचा और भतीजे दोनों की मौत हो गई. मृतक की पहचान शाहनेवाजपुर गांव के रहने वाले मनोज साह और उसके भतीजे सुनील कुमार के रूप में हुई है.

jharili


आपको बता दें जहरीली शराब पीने से सोमवार की सुबह अचानक दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी. दोनों को पेट दर्द की शिकायत थी. स्थिति बिगड़ता देख परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सोमवार की रात में सुनील कुमार की मौत हो गई. वहीं बुधवार को उसके चाचा मनोज साह की भी पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बुधवार की सुबह मृतक मनोज साह का शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.