बिहार एमएलसी चुनाव में सभी सात उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन
Mon, 13 Jun 2022

बिहार विधान परिषद की सात सीटों पर उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. जी हां सभी नव निर्वाचित एमएलसी सदस्यों को सोमवार को विधानसभा के सचिव ने सर्टिफिकेट दे दिया है.
आपको बता दें कि सभी नव निर्वाचित एमएलसी ने विधानसभा जाकर जीत का सर्टिफिकेट लिया. इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के अलावे कई नेता मौजूद रहे. इस मौके पर समर्थकों ने अपने नेता को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी.
वैसे सातो उम्मीदवारों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने अनिल शर्मा और हरि साहनी को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, जेडीयू ने अफाक अहमद खान और रविंद्र प्रसाद सिंह को एमएलसी प्रत्याशी बनाया था. इन सभी का निर्विरोध चुन लिया गया है. वहीं राजद ने कारी सोहैब, मुन्नी रजक और अशोक पांडेय को एमएलसी प्रत्याशी बनाया था.