Movie prime

बीएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर छात्रों का पटना की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन

 

बीएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर छात्रों ने आज राजधानी पटना की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं प्रदर्शन कर रहे बीएसएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. बीएसएससी अभ्यर्थी सभी पालियों की परीक्षा रद्द करने को लेकर बड़ा आंदोलन चला रहे हैं. इसी को लेकर आज यानी बुधवार को अभ्यर्थियों ने पटना में जबरदस्त तरीके से अपनी मांगो को रखा. 

BSSC Paper Leak

परीक्षा के अभ्‍यर्थियों ने पटना कॉलेज गेट से प्रदर्शन शुरू किया. छात्रों का कहना है कि BSSC  सचिवालय सहायक की सभी शिफ्ट की परीक्षाओं को रद्द किया जाना चाहिए. छात्रों का आंदोलन पटना कॉलेज से शुरू होकर गांधी चौक, मुसल्लहपुर हाट, भिखना पहाड़ी, नया टोला, हथुआ मार्केट, गांधी मैदान जेपी गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहा तक बढ़ेगा.

बता दें कि बीएसएससी परीक्षा की पहली शिफ्ट में ही परीक्षा शुरू होते ही पेपर लीक की जानकारी सामने आ गई थी. इसे लेकर गिरफ्तारी भी हुई जिसके बाद से छात्र सभी तीनो शिफ्ट की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने तीनो शिफ्ट की परीक्षाओं में धांधली होने का दावा भी किया.