Movie prime

लोक चिंतन विशिष्ट सेवा सम्मान से विनय कुमार सिंह को किया गया सम्मानित

 

पटना के गांधी संग्रहालय में लोक चिंतन विशिष्ट सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में  लोक चिंतन विशिष्ट सेवा सम्मान से विनय कुमार सिंह को किया सम्मानित किया गया. 

zsxc

पंडित राजकुमार शुक्ल स्मृति न्यास एवं लोक चिंतन ( पत्रिका ) के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के उप सभापति डॉ रामचंद्र पूर्वे, विशिष्ट अतिथि बिहार हिन्दी प्रगति समिति के अध्यक्ष व बिहार गीत के गीतकार सत्यनारायण थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित राजकुमार शुक्ल स्मृति न्यास के अध्यक्ष व लोक चिंतन पत्रिका के प्रधान संपादक रवींद्र कुमार शर्मा एवं संचालन मेरी एडलिन व अजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. 

वहीं विनय कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र, समृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बिहार के सभी जिलों से व देश के अलग - अलग प्रांतों से बड़ी संख्या में साहित्यकार, पत्रकार, शिक्षाविद, समाजसेवी,पर्यावरणविद, संस्कृतिकर्मी, रंगकर्मी आदि उपस्थित थे. यह सम्मान उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान और सृजनात्मक लेखन के लिए दिया गया.