बिहार में दो दिनों तक सरकारी विभागों की वेबसाइट रहेगी बंद
Sat, 23 Jul 2022

बिहार में आज से दो दिनों तक राज्य सरकार से संबंधित किसी तरह के काम ऑनलाइन नहीं हो सकेंगे. जी हां शनिवार और रविवार को स्टेट डेटा सेंटर के मेंटेनेंस कार्य के चलते दो दिनों तक ऑनलाइन सेवाओं को बंद किया गया है। इसके कारण जिला कार्यालयों और विभागों के कामों पर असर पड़ेगा.
जानकारी के लिए बता दें शनिवार और रविवार को सभी उपकरणों की जांच होनी है, जिसके बाद इससे जुड़ी सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा. सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग ने राज्य के सभी विभागों, डीजीपी, प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम और एसपी को लेटर लिखा है और ऑनलाइन कर्फ्यू की जानकारी दी है. इसके मुताबिक सरकारी विभागों की वेबसाइट आज से दो दिनों तक बंद रहेंगी.