Movie prime

पटना का मेयर कौन? सीता साहू और महजबी के बीच कांटे की टक्कर

 

पटना नगर निगम चुनाव परिणाम धीरे-धीरे सामने आने लगा है. पटना के एएन कॉलेज में वोटों की गिनती जारी है. अलग-अलग वार्डों के रिजल्ट धीरे-धीरे जारी किए जा रहे हैं. वहीं पटना मेयर पद के लिए सीता साहू और महजबी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. सीता साहू अब महजबी से 6681 वोटों से आगे चल रही है. सीता को अब तक 22158  वोट और  महजबी को 15477 वोट मिले है. 

Bihar Nagar Nikay Chunav Result Live Updates

वहीं पटना के डिप्टी मेयर पद पर दो उम्मीदवारों के बीच अहम मुक़ाबला देखने को मिल रहा है. पटना डिप्टी मेयर पद के लिए मतगणना जारी है. डिप्टी मेयर पर पर फिलहाल रेशमी चंद्रवंशी आगे चल रही हैं.  रेशमी चंद्रवंशी को अबतक 37444 वोट मिले हैं. वहीं अंजना गांधी को अबतक 34021 वोट मिले हैं.

वैसे बता दें पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 21 से श्वेता रंजन जीत दर्ज की है. इसके आलावा वार्ड नंबर 38 से आशीष सिन्हा को जीत मिली है. इसके साथ ही वार्ड 47 से सतीश गुप्ता ने जीत दर्ज किया है. वार्ड 48 से इंद्रजीत चंद्रवंशी जीते. वार्ड 57 से गायत्री गुप्ता जीती.वार्ड 30 से मीनू देवी जीती. पटना नगर निगम महिलाओं के लिए सुरक्षित रखा गया है और बहुत सारे वार्ड पार्षद प्रत्याशी अभी तक जीत भी दर्ज कर चुके हैं.