पत्रकारों की पेंशन, आवास और सुरक्षा को लेकर राज्यपाल से मिला प्रतिनिधिमंडल, तीन सूत्री मांगें सौंपीं
Patna: पटना में शुक्रवार को बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। करीब आधे घंटे चली इस बैठक में पत्रकारों की समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई। यूनियन ने इस दौरान अपनी तीन प्रमुख मांगों का ज्ञापन सौंपा।
तीन सूत्री मांगें:
- पत्रकार पेंशन नियमावली में संशोधन – ताकि वरिष्ठ पत्रकारों को आर्थिक सुरक्षा मिल सके।
- जरूरतमंद पत्रकारों को सरकारी आवास – विशेषकर वे पत्रकार जो लंबे समय से किराए के मकान में रह रहे हैं।
- पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना – फर्जी मुकदमों और उत्पीड़न से बचाने के लिए ठोस नीति बनाना।
यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी जरूरतमंद पत्रकारों के लिए सरकारी आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। साथ ही पेंशन नियमावली को अपडेट कर व्यावहारिक बनाया जाए और सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “पत्रकार लोकतंत्र की आंख और कान हैं। उनकी सुरक्षा, सम्मान और सुविधाओं का ख्याल रखना राज्य का दायित्व है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि इन तीनों मुद्दों पर राज्य सरकार से ठोस पहल करने का अनुरोध किया जाएगा।
बैठक के बाद यूनियन प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई कि राज्यपाल के हस्तक्षेप से इन मांगों पर जल्द सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे।







