BPSC 70th re-exam को लेकर आज सीएम नीतीश कुमार से मिलेगा अभ्यर्थियों का डेलिगेशन, देर रात अभ्यर्थियों से मिले थे DSP-SDM
BPSC 70th re-exam को लेकर शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से bpsc अभ्यर्थियों का एक डेलिगेशन आज मुलाकात कर इस मुद्दे पर उनसे विस्तार से बात करेगा. डेलिगेशन सीएम के सामने अपनी पूरी बात रखेगा. सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार की आधी रात को कुछ अधिकारी अभ्यर्थियों से मिलने घरनास्थल पहुंचे थे. गर्दनीबाग धरना स्थल पर अभ्यर्थियों से मिलने के लिए डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद और सदर SDM गौरव कुमार पहुंचे थे। अभ्यर्थियों से उन्होंने बात की।
अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से जानना चाहा कि आप बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष से मिलना चाहते हैं या सीएम नीतीश कुमार से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं. इसपर अभ्यर्थियों ने कहा हम लोगों को मुख्यमंत्री पर भरोसा है. इसलिए हम लोग मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं. बता दें कि बीपीएससी अभ्यार्थी री एग्जाम की मांग को लेकर 11 दिनों से गर्दनीबाग में धरनास्थल पर धरने पर बैठे हैं.
इधर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने BPSC कैंडिडेट्स की मांग को लेकर बिहार सरकार को शनिवार यानी आज दोपहर 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है। पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती ने चिट्ठी लिखकर सीएम नीतीश से छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने की गुजारिश की है।
पार्टी की ओर से कहा गया है कि अगर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी छात्रों के साथ आंदोलन करेगी और मुख्यमंत्री से मिलने CM कार्यालय जाएंगे। जनसुराज के अल्टीमेटम के बाद सीएम हाउस बीपीएससी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इधर री एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से BPSC ने साफ कह दिया है कि किसी भी हालत में 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा, दोबारा परीक्षा नहीं होगी। वहीं अभ्यर्थियों ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक पूरी परीक्षा रद्द नहीं होगी, तब तक वे लोग प्रदर्शन करते रहेंगे। अभ्यर्थियों ने इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा है।