Movie prime

मुजफ्फरपुर के बैंक ऑफ बड़ौदा के एक ब्रांच में लगी आग, एक युवक झुलसा

 

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बैंक ऑफ बड़ौदा के एक ब्रांच में चाय बनाने के दौरान गैस रिसाव होने के कारण आग लग गई. आग लगने के कारण बैक में हड़कंप मच गया.  वहीं इस घटना में चाय बना रहा युवक भी बुरी तरह झुलस गया है. वहीं इसकी सूचना के बाद सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची. 

Bihar News :गाड़ियां और घरों के बाद अब बैंक में भी आग; मुजफ्फरपुर में बैंक  शाखा में आग से मच गई अफरातफरी - Fire In Bank Of Baroda Muzaffarpur : Two  Burned

जानकारी के अनुसार चाय बनाने के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच में बने किचन में गैस लीक होने से अचानक आग लग गई. जिससे एक कर्मचारी झुलस गया. हालांकि आनन-फानन में घायल कर्मचारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद सिकंदरपुर ओपी के एक पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे। वहीं सिकंदरपुर ओपी के पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि वह गस्ती कर रहे थे. उसी दौरान यह सूचना मिली कि बैंक ऑफ बड़ौदा में आग लग गई है. जिसके बाद तुंरत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि एक कर्मचारी जिसका नाम पंकज कुमार है, वह घायल हो गया है उसे लोगों ने अस्पताल भेजा है.  हालांकि अब तक आग लगने की प्राथमिक जानकारी जो मिली है उसके अनुसार गैस रिसाव ही है लेकिन आधिकारिक तौर पर आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ.