मुजफ्फरपुर के बैंक ऑफ बड़ौदा के एक ब्रांच में लगी आग, एक युवक झुलसा

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बैंक ऑफ बड़ौदा के एक ब्रांच में चाय बनाने के दौरान गैस रिसाव होने के कारण आग लग गई. आग लगने के कारण बैक में हड़कंप मच गया. वहीं इस घटना में चाय बना रहा युवक भी बुरी तरह झुलस गया है. वहीं इसकी सूचना के बाद सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची.
जानकारी के अनुसार चाय बनाने के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच में बने किचन में गैस लीक होने से अचानक आग लग गई. जिससे एक कर्मचारी झुलस गया. हालांकि आनन-फानन में घायल कर्मचारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद सिकंदरपुर ओपी के एक पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे। वहीं सिकंदरपुर ओपी के पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि वह गस्ती कर रहे थे. उसी दौरान यह सूचना मिली कि बैंक ऑफ बड़ौदा में आग लग गई है. जिसके बाद तुंरत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि एक कर्मचारी जिसका नाम पंकज कुमार है, वह घायल हो गया है उसे लोगों ने अस्पताल भेजा है. हालांकि अब तक आग लगने की प्राथमिक जानकारी जो मिली है उसके अनुसार गैस रिसाव ही है लेकिन आधिकारिक तौर पर आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ.