पटना के किदवईपुरी स्थित पाल बॉयज हॉस्टल में लगी भीषण आग, पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची

पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में बॉयज हॉस्टल में अचानक आग लग गई। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। AC में भी ब्लास्ट हुआ है। घटना के वक्त हॉस्टल में 40 लोग थे। सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है। किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।
चश्मदीद ने बताया कि एक कमरे में आग लगी थी। धुआं और आग की लपटें देखकर हमलोग तुरंत वहां पहुंचे। जिस कमरे में आग लगी थी, वहां 4 लड़के फंसे हुए थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। कमरे के अंदर बेड और सामान को नुकसान पहुंचा है। हॉस्टल में रहने वाले लड़के ने पानी गर्म करने के लिए रॉड बिजली के बोर्ड में लगाया था। इस दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

वहीं, जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। 40 से 50 लोग हॉस्टल में फंसे थे। सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है। आग लगने की पहली वजह शॉर्ट सर्किट सामने आई है, लेकिन इसकी जांच कराई जाएगी।