Movie prime

बिहार में हुआ आज एकअजीब वाक्या, CM नीतीश के काफिले में शामिल स्कॉर्पियो ने DSP को मारी टक्कर, जमीन पर गिरकर हुए चोटिल

Patna: सीएम नीतीश जब दीदारगंज के बाजार समिति में बने प्रकाश पुंज के पास पहुंच वॉच टावर का निरीक्षण कर रहे थे तभी ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक डीएसपी को मुख्यमंत्री के कारकेड में शामिल स्कार्पियो ने टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर लगते ही डीएसपी जमीन पर गिरते-गिरते बचे...
 
NITISH KUMAR

Patna: बिहार में आज एक अजीब वाक्या हुआ. सीएम नीतीश के काफिले की एक गाड़ी ने पटना में ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी को टक्कर मार दी. दूसरे पुलिस वालों की मुस्तैदी की वजह से वह पुलिस अधिकारी बाल-बाल बचे. अगर वह थोड़ा सा भी चूक जाते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पर्व में आए हुए संगतों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. उसी दौरान यह हादसा हो गया.

नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी से हादसा, DSP को लगी टक्कर, अधिकारी घायल - cm  nitish kumar convoy hits patna traffic dsp injured during prakash parv  inspection - Navbharat Times

सीएम नीतीश जब दीदारगंज के बाजार समिति में बने प्रकाश पुंज के पास पहुंच वॉच टावर का निरीक्षण कर रहे थे तभी ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक डीएसपी को मुख्यमंत्री के कारकेड में शामिल स्कार्पियो ने टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर लगते ही डीएसपी जमीन पर गिरते-गिरते बचे. 

हालांकि वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से डीएसपी को संभाल लिया. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार जब संगतों को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण कर रहे थे, तभी स्कॉर्पियो ड्राइवर गाड़ी को बैक कर रहा था. उसी दौरान डीएसपी को टक्कर लग गई. हालांकि वहां पर मौजूद पुलिसवालों ने गाड़ी को पीछे से हाथ मारकर रोक दिया. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटना के बाद वहां मौजूद पुलिसवाले स्कॉर्पियों के पास जमा हो गए और ड्राइवर से पूछताछ करने लगे. गनीमत यह रही कि पुलिस अधिकारी को चोट नहीं लगी. वरना मामला बड़ा हो सकता था.