गांधी सेतु पर चलती कार में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे लोग
Jun 26, 2023, 13:57 IST

महात्मा गांधी सेतु पर चलती कार में अचानक सोमवार को आग लग गई। इसके बाद कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. कार में आग लगते ही कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गंगाब्रिज थाना की पुलिस पहुंची और आग पर काबू पाया गया. वैसे उस कार के चारों तरफ प्रशांत किशोर के जनसुराज का बैनर लगा था.
ये घटना महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर पाया नंबर 35 पर हुआ है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ये हादसा सुबह 4:00 बजे के आसपास की है. ये जनसुराज की कार है. ये पटना से हाजीपुर की ओर आ रही थी इसी बीच अचानक गाड़ी में आग लग गई. गाड़ी में बैठे सभी लोग बाहर निकल गए और कार पूरी तरह जल गई. आग पर नियंत्रण पाने के बाद आलमगंज थाना की पुलिस कार को थाना ले गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गए हैं.