Movie prime

ACS सिद्धार्थ ने सड़क पर स्कूली वाहन को रोकवाया, बच्चों से पूछने लगे लेट क्यों हुआ

 

शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस सिद्धार्थ अपने इंस्पेक्शन को लेकर लगातार खबरों में हैं। आज एक बार फिर उन्होंने राजधानी की सड़क पर इंस्पेक्शन किया। शनिवार सुबह राजभवन के पास ई-रिक्शा से कुछ लड़कियां स्कूल जा रही थीं।

एसीएस सिद्धार्थ उनके पास गए और पूछताछ की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो छात्राओं से पूछ रहे हैं कि कितने बजे स्कूल है। बच्चों ने जवाब दिया 9:00 बजे से। इसके बाद वो घड़ी देखते हैं, फिर ई-रिक्शा चालक के बारे में पूछने लगते हैं। स्टूडेंट्स उन्हें नहीं पहचान पाते हैं, ना ही वो अपनी पहचान बताते हैं।

इससे दो दिन पहले ही एसीएस डॉ. एस सिद्धार्थ ने ट्रेन में स्लीपर क्लास में सफर किया था, वो भोजपुर के बहिया पहुंचे थे। जर्नी के दौरान उन्होंने लोगों से शिक्षा व्यवस्था पर उनकी राय जानने की कोशिश की थी।

पटना के वीआईपी इलाके में छात्राओं से पूछताछ के बाद एसीएस ड्राइवर को खोजते हैं। ई-रिक्शा पर ड्राइवर नहीं था। थोड़ी देर में ड्राइवर आता है, वो उन्हें पहचान जाता है। नमस्ते करता है। फिर एसीएस सिद्धार्थ पूछते हैं कि आखिर स्कूल आने में देरी क्यों हुई।