Movie prime

सड़कों पर उतरे जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता, प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए प्रशांत किशोर समेत सभी को खदेड़ा, भारी हंगामा

 
prashant kishor

Bihar: बिहार में विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है, वहीं आज तीसरे दिन सदन मानो को अखाड़ा बन गया था। किसी ने अपशब्दों ने सदन का अपमान किया तो किसी ने गड़े मुद्दे उखाड़े। जब सभी सीमाएं पार होती दिखी टी अध्यक्ष ने सदन को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। इसी बीच अब प्रशांत किशोर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बिहार विधानसभा का घेराव करने के लिए निकल गए हैं। 

जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता बुधवार को पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर के नेतृत्व में पटना की सड़कों पर उतरे है। सभी कार्यकर्ताओं का यह काफिला विधानसभा की ओर बढ़ रहा है। जहाँ वे बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि, फिलहाल इस वक़्त बिभार विधानसभा मॉनसून सत्र स्थगित है लकिन 2 बजे दुबारा शुरू होगा। ऐसे में वहां सभी पक्ष और विपक्ष के नेता मौजूद हैं। जिसको लेकर पुलिस प्रसाशन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की हुई है। 

jan suraj

जन सुराज पार्टी द्वारा कुछ एहम मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। जैसे:

  • गरीब परिवारों को दो लाख रुपये की रोजगार नहीं मिला है। 
  • दलित भूमिहीन परिवारों को तीन डिसमिल जमीन नहीं दिया गया है। 
  • भूमि सर्वेक्षण में भ्रष्टाचार के आरोप भी शामिल हैं। 

आपको बता दें कि, जन सुराज पार्टी ने पहले भी कहा था कि, तीन मुद्दों को लेकर एक करोड़ से भी अधिक लोगों पार्टी ने पहले ही ऐलान किया था कि इन तीन मुद्दों को लेकर एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर एकत्र किया जाएगा। और मॉनसून सत्र में इसको लेकर घेराव किया जाएगा। जब जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष और कार्यकर्ता विधानसभा में प्रदर्शन करने पहुंचे तो पुलिस ने सभी को वहां से खदेड़ दिया। जिससे माहौल कभी बिगड़ गया है।