Movie prime

दस सर्कुलर से विदाई के बाद नया ठिकाना तैयार- खरमास के बाद वेटनरी कॉलेज के पीछे शिफ्ट होगा लालू परिवार

 
दस सर्कुलर से विदाई के बाद नया ठिकाना तैयार—खरमास के बाद वेटनरी कॉलेज के पीछे शिफ्ट होगा लालू परिवार

Bihar News: करीब दो दशक तक पटना के दस सर्कुलर स्थित सरकारी आवास में रहने के बाद अब लालू प्रसाद यादव का परिवार एक बार फिर अपने पुराने ठिकाने की ओर लौटने की तैयारी में है। सरकार द्वारा बंगला वापस लिए जाने के बाद लालू परिवार वेटनरी कॉलेज कैंपस के पीछे, सुभाष यादव के बंगले से सटे अपने पुराने मकान में रहने जाएगा। इस मकान का इन दिनों तेजी से जीर्णोद्धार कराया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, 14 जनवरी को खरमास समाप्त होने के बाद लालू परिवार के इस नए-पुराने आवास में शिफ्ट होने की पूरी संभावना है। भवन को रहने लायक बनाने के लिए दिन-रात काम चल रहा है। करीब दो दर्जन मजदूर लगातार निर्माण और सजावट में जुटे हुए हैं। मकान में पांच बेडरूम, दो बड़े हॉल और एक विकसित किया जा रहा गार्डन एरिया होगा। फिलहाल पेंटिंग और फिनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में है, ताकि जल्द से जल्द परिवार यहां रहना शुरू कर सके।

हालांकि, पटना के महुआबाग इलाके में भी लालू परिवार का नया बंगला बन रहा है, लेकिन उसके पूरी तरह तैयार होने में अभी कुछ महीने लग सकते हैं। इसी वजह से अंतरिम व्यवस्था के तौर पर वेटनरी कॉलेज कैंपस के पीछे स्थित इस आवास को चुना गया है।

इधर, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को आवंटित बंगले को लेकर भी चर्चा है कि उसे आगे सरकारी कार्यों के उपयोग में लिया जा सकता है। कुल मिलाकर, दस सर्कुलर के बाद लालू परिवार के जीवन में एक नए पते के साथ नया अध्याय शुरू होने जा रहा है।