Movie prime

उपचुनाव जीतने के बाद दोनों विधायकों ने ली शपथ

 

बिहार की दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत हासिल किए विधायक अमन भूषण हजारी और राजीव कुमार सिंह ने आज शपथ ग्रहण किया। विधानसभा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में दोनों विधायकों ने शपथ लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संजय झा और विजय चौधरी समेत कई नेता मौजूद रहे।  उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले कुशेश्वरस्थान से जदयू के अमन भूषण हजारी और तारापुर से राजीव कुमार सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर में शपथ ली। 

बता दें, बिहार की दो विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुए थे। दो नवंबर को मतगणना हुआ था और उपचुनाव के नतीजे सभी के सामने आए। इन नतीजों के मुताबिक दोनों ही सीटों पर जीत जदयू को मिली। वहीं राजद के हाथों निराशा लगी। वहीं अब जदयू से जीत दर्ज किए यह दोनों विधायक आज शपथ लेकर अपना पदभार संभालेंगे। 

उपचुनाव जीतने वाले विधायक आज 4 बजे लेंगे शपथ- https://newshaat.com/bihar-local-news/mlas-who-won-byelections-will-take-oath-today-at-4-pm/cid5704024.htm