Movie prime

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पीएम मोदी और उनकी मां पर बने वीडियो पर हाईकोर्ट सख्त

 
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पीएम मोदी और उनकी मां पर बने वीडियो पर हाईकोर्ट सख्त

Patna Desk: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस खुद के ही दांव में उलझ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन पर आधारित एक एआई जनरेटेड वीडियो कांग्रेस को भारी पड़ता नजर आ रहा है। इस मामले पर पटना हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए विपक्ष को झटका दिया है और भाजपा को चुनावी मैदान में मनोवैज्ञानिक बढ़त मिलती दिख रही है।

हाईकोर्ट ने जताई सख्ती

पटना हाईकोर्ट की कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश पी. बी. बजंतरी की खंडपीठ ने इस वीडियो को गंभीर मामला मानते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने साफ कहा कि इस तरह से झूठी बातें जोड़कर वीडियो बनाना सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। अदालत ने इस वीडियो पर तुरंत रोक लगाते हुए आगे की सुनवाई की तारीख तय कर दी है।

किस वीडियो से बढ़ा विवाद?

दरअसल, कांग्रेस के एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से एक ऐसा वीडियो साझा किया गया था, जिसमें मोदी जैसे दिखने वाले शख्स के साथ हीराबेन जैसी महिला नजर आती है। इस वीडियो में नोटबंदी, चुनावी धांधली और राजनीतिक आरोपों को लेकर संवाद गढ़े गए थे। भाजपा ने इसे प्रधानमंत्री और उनकी मां का सीधा अपमान बताते हुए तीखा विरोध दर्ज कराया था।

याचिका पर हुआ मामला दर्ज

इस वीडियो के खिलाफ विवेकानंद नाम के एक नागरिक ने पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया कि कांग्रेस पार्टी ने गलत तरीके से एआई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए गुमराह करने वाली सामग्री तैयार की और जनता के बीच प्रचारित की। कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए साफ कहा कि यह न केवल चुनावी मर्यादा का उल्लंघन है, बल्कि गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है।

राहुल गांधी पर बढ़ी मुश्किलें

यह विवाद ऐसे समय में खड़ा हुआ है, जब राहुल गांधी हाल ही में बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर थे। उनकी यात्रा के दौरान दरभंगा की रैली में मंच से पीएम मोदी की मां के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे जाने का मामला पहले ही तूल पकड़ चुका था, जिस पर भाजपा ने जोरदार विरोध और बिहार बंद का आह्वान किया था। अब एआई वीडियो के विवाद ने कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

चुनावी सियासत गरमाई

बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह घटनाक्रम भाजपा के लिए बड़ा नैरेटिव बन गया है। कांग्रेस जहां बचाव की स्थिति में है, वहीं भाजपा इसे “मोदी और उनकी मां का अपमान” करार देते हुए जनता के बीच माहौल बनाने में जुट गई है। हाईकोर्ट की सख्ती ने कांग्रेस को चुनावी सीजन में करारा झटका दिया है।