Movie prime

AI और डेटा साइंस से खुलेगी बिहार की नई आर्थिक राह : मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ पहल के संस्थापक

 
AI और डेटा साइंस से खुलेगी बिहार की नई आर्थिक राह : मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ पहल के संस्थापक

Patna Desk: पटना विमेंस कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन “AI और Data Science : Catalysts for Viksit Bharat” के समापन सत्र में लेट्स इंस्पायर बिहार पहल के संस्थापक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने “विकसित भारत के विजन” पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा साइंस आज देश की प्रगति के अहम साधन बन चुके हैं।

Bihar

मुख्य अतिथि ने कहा कि बिहार जैसे राज्य, जहां युवाओं की संख्या अधिक है लेकिन रोजगार के अवसर सीमित हैं, वहां उद्यमिता (Entrepreneurship) ही विकास का सबसे मजबूत रास्ता है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य के युवाओं, खासकर महिलाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया जाए और उन्हें AI आधारित तकनीकों से जोड़ा जाए, तो रोजगार के नए अवसर और विचार उत्पन्न किए जा सकते हैं।

Bihar

उन्होंने लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत “गार्गी चैप्टर” की शुरुआत के उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह पहल महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। AI और डेटा साइंस की मदद से महिला उद्यमियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है—चाहे वे कार्यस्थल पर हों या यात्रा के दौरान—उन्हें सही डिजिटल सुरक्षा तंत्र और रिस्पॉन्स सिस्टम से जोड़ा जा सकता है।

Bihar

मुख्य अतिथि ने कहा कि बढ़ती तकनीकी प्रगति के इस दौर में AI और डेटा साइंस नए स्टार्टअप्स और व्यवसायिक अवसरों का द्वार खोल रहे हैं। उन्होंने कॉलेज प्रशासन को ऐसी विचारोत्तेजक कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे प्रयास न केवल शिक्षा जगत बल्कि देश की आर्थिक प्रगति के लिए भी अत्यंत उपयोगी हैं।