Movie prime

पटना एम्स के डॉक्टर ने की खुदकुशी, कमरे से मिला 4 पन्ने का सुसाइड नोट, गर्लफ्रेंड से प्यार में धोखे का किया जिक्र

 

पटना एम्स के एक डॉक्टर ने हॉस्टल के कमरे में खुदकुशी कर ली है. उस डॉक्टर के कमरे से 4 पन्ने का सुसाइड नोट मिला है. इसमें गर्लफ्रेंड से प्यार में धोखे का जिक्र है. हालांकि पुलिस ने सुसाइड नोट अपने पास ही रखा है. पुलिस का कहना है कि परिवार को आने के बाद इसे मीडिया के सामने लाया जाएगा। डॉक्टर की पहचान हरियाणा के रहने वाले निलेश कुमार के रूप में हुई है, जो एनीथिसिया विभाग में प्रैक्टिस कर रहे थे. 

Bihar News :पटना एम्स के हॉस्टल में मिली पीजी के स्टूडेंट की लाश, बेड के  नीचे से सिरिंज और निडिल भी बरामद - Bihar News: Dead Body Of Pg Student  Found In

इस घटना की सूचना मिलने के बाद एम्स अस्पताल के हॉस्टल पहुंची फुलवारीशरीफ थाना पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर गई, जहां डॉक्टर बेड पर मृत पड़े थे. पुलिस ने उनके कमरे को सील कर दिया है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक निलेश ने पटना एम्स में बैच 2016 से 2021 तक एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और फिर वहीं पर रह कर प्रैक्टिस करने लगे. नवंबर 2022 में उन्होंने पटना एम्स में ही पीजी में एडमिशन लिया था. पढ़ाई के साथ-साथ वो अस्पताल में प्रैक्टिस भी करते थे.

रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार की रात ड्यूटी करने के बाद निलेश अपने हॉस्टल के कमरे में गए और उसे अंदर से बंद कर लिया.  निलेश ने आत्महत्या कर ली इसका पता तब चला जब सुबह से शाम तक निलेश के दोस्तों का उससे संपर्क नहीं हो पाया. जब प्रोफेसर से भी उसका संपर्क नहीं हुआ तो एसएमएस और व्हाट्सएप के माध्यम के जरिए कांटेक्ट करने की कोशिश की गई. जब निलेश की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला तो उसके क्लासमेट ने कमरे में झांका. निलेश बेसुध कमरे में पड़े हुए थे. तब पुलिस को जानकारी दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

पटना एम्स के डॉक्टर ने की खुदकुशी, हरियाणा का रहने वाला था निलेश - Patna  AIIMS doctor Nilesh commits suicide dead body found in room lclk - AajTak