एयर इंडिया में टेकऑफ से पहले तकनीकी खराबी, दिल्ली से बुलाए गए विशेष इंजीनियरिंग टीम

पटना-Delhi फ्लाइट में तकनीकी खराबी, टेकऑफ से पहले ही रोकी गई उड़ान
7 घंटे तक इंतजार, यात्रियों ने किया जमकर हंगामा
35 यात्रियों ने टिकट कैंसिल कर यात्रा छोड़ी
दिल्ली से इंजीनियर बुलाकर मरम्मत के बाद शाम को हुई उड़ान
पटना एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या में गिरावट, सुविधाएं घटती जा रही हैं
Patna: इस समय की बड़ी खबर पटना के एयरपोर्ट से आ रही है, जहां पटना से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2634 तब चर्चा में आ गई जब यात्रियों को फ्लाइट में बैठने से पहले ही 7 घंटे तक इंतजार की सजा भुगतनी पड़ी। सुबह 10:40 बजे उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट में रहस्यमयी तकनीकी खराबी के चलते विमान को रनवे तक भी नहीं ले जाया जा सका। नतीजा ये हुआ कि यात्रियों को एयरपोर्ट के वेटिंग एरिया में घंटों बैठा पड़ा। जिसको लेकर यात्रियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।
क्या हुआ था फ्लाइट AI 2634 के साथ?
निर्धारित समय पर यात्रियों को बोर्डिंग पास तो दे दिया गया, लेकिन फ्लाइट को टेकऑफ की अनुमति नहीं मिली। जिसके बाद पायलट ने विमान में मौजूद तकनीकी खराबी के चलते उड़ान भरने से इंकार कर दिया। वहीं, यात्रियों को किसी स्पष्ट अपडेट के बिना घंटों इंतजार कराते रहे, जिससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

दिल्ली से आई तकनीकी टीम
आपको बता दें कि एयर इंडिया की तकनिकी खराबी को ठीक करने के लिए दिल्ली से विशेष इंजीनियरिंग टीम बुलानी पड़ी। वहीं तकनीकी जांच और मरम्मत में करीब 6 घंटे लग गए। इस दौरान 35 यात्रियों ने थककर टिकट कैंसिल करवा लिया।
शाम के 5:55 में दिल्ली के लिए रवाना हुई फ्लाइट
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पटना एयरपोर्ट पर इस तरह की अव्यवस्था देखी गई हो।पीक सीजन के बाद उड़ानों की संख्या 45 जोड़ी से घटकर अब केवल 34 जोड़ी रह गई है। एयर इंडिया की उड़ानों में लगातार देरी और रद्द होने की जानकारी आती रहती है। जिसको लेकर अब यात्रियों का भरोसा डगमगाने लगा है, और यात्राएं अब सुविधा नहीं बल्कि परीक्षा बनती जा रही हैं।