Movie prime

पटना में एयर शो, जवानों ने आसमान में लहराया तिरंगा, 9 लड़ाकू विमानों ने दिखाया करतब

 

पटना में बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर 23 अप्रैल को एयर शो होने जा रहा है। इससे पहले आज यानी 22 अप्रैल को इसकी रिहर्सल की गई।

जेपी गंगा पथ पर 1500 फीट की ऊंचाई पर 9 लड़ाकू विमानों ने आज करतब दिखाए। सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने भी आसमान में अपना दमखम दिखाया।

इससे पहले वायुसेना के पैराग्लाइडिंग टीम ने आसमान में बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीर को लहराते हुए करतब दिखाए।

एयर शो को देखते हुए जेपी गंगा पथ के इलाके को 3 घंटे के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया।

22 अप्रैल यानी आज इसकी रिहर्सल हुई। 23 अप्रैल को शौर्य दिवस के दिन भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम 5 तरीके से उड़ान भरेगी और आकाश में करतब दिखाएगी।

जेपी गंगा पथ पर होने वाला एयर शो करीब एक घंटे का होगा। इसमें वायुसेना के 9 लड़ाकू विमान करतब दिखाएंगे

एयर शो के मुख्य आयोजनकर्ता बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी हैं। उन्होंने बताया, 'यह बिहार के लिए गौरव का क्षण है। इसके लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद करता हूं।'
 

राजीव प्रताप रूडी ने बताया-
" यह पहली बार है, जब आजादी के बाद बिहार में इस तरह के सैन्य सम्मान कार्यक्रम की मंजूरी मिली है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। यह आयोजन बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता और देशभक्ति को समर्पित होगा, जिनका योगदान 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में रहा है।