Movie prime

​​बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में इस साल से चार साल के होंगे स्नातक कोर्स, राज्यपाल आर्लेकर ने दिया निर्देश

 

बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में इस साल से चार साल का स्नातक पाठ्यक्रम होगा. राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गुरुवार को सभी कुलपति और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए. अब सभी विश्विद्यालयों में नई शिक्षा नीति के तहत यानि सत्र 2023-2027 से चार वर्षीय स्नातक कोर्स शुरू होगा. इस चार वर्षीय पाठ्यक्रम को लेकर अलग से कमिटी भी गठित कर दी गई है. इस कोर्स में सीएसबीएस यानि च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू होगा.

Know who is Rajendra Vishwanath Arlekar became 41st Governor of Bihar after  Fagu Chauhan - जानिए कौन हैं राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर जो बने बिहार के  41वें राज्यपाल? – News18 हिंदी

राज्यपाल ने निर्देश दिया है कि इस साल शुरू होने वाले सत्र में बिहार में यूनिवर्सिटी के स्तर पर ही एडमिशन होगा और सभी विश्वविद्यालयों को एक ही समय पर सभी संबंधित कार्य सम्पन्न करने होंगे. इसके लिए राजभवन ही टाइमलाइन का निर्धारण करेगा. यानि सारे यूनिवर्सिटी में एक साथ एडमिशन होगा और एक साथ सिलेबस पूरा कराया जायेगा. फार्म भरने से लेकर परीक्षा और रिजल्ट का प्रकाशन भी एक साथ किया जायेगा. अब तक सारे यूनिवर्सिटी में अलग-अलग एडमिशन से लेकर परीक्षा हो रहे हैं और कई यूनिवर्सिटी में 3 साल की पढ़ाई 6 साल में पूरी हो रही है और सेशन लेट से छात्र परेशान भी हैं. 

इतना ही नहीं राज्यपाल ने निर्देश दिया है कि अगले सत्र से नामांकन की केन्द्रीकृत प्रक्रिया अपनाई जायेगी. यानि कोई भी छात्र एक जगह आवेदन देगा और वहीं से उसका एडमिशन किसी भी विश्वविद्यालय में होगा.

Bihar Governor: राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बने बिहार के नए राज्यपाल, फागू  चौहान मेघालय के गवर्नर नियुक्त - Rajendra Vishwanath Arlekar appointed as  New Governor of Bihar by The ...