अनंत सिंह का तोता बना आकर्षण का केंद्र, 12 हजार शब्द याद रहने का दावा, सोनपूर में खूब हो रही चर्चा
बिहार का प्रसिद्ध सोनपुर का मेला इस समय लगा हुआ है. मेले में लोग अपने-अपने उम्दा जानवर और पशु-पक्षियों को लेकर आएं. टेंट लगाकर इनकी प्रदर्शनी लगाए हुए हैं. इस मेले में दो अद्भुत तोते भी आए हुए हैं. इनमें से एक तोता 12 हजार शब्दों को याद रखने वाला दुर्लभ प्रजाति का तोता है. वहीं दूसरे तोते की कीमत 5 लाख रुपए है. यह दोनों तोते पूर्व विधायक अनंत सिंह के हैं.
सोनपुर में पूर्व विधायक अनंत सिंह के दो तोते सोनपुर मेले में आकर्षण का विषय बने हुए हैं. यह दोनों तोते अनंत सिंह के बहुत करीब हैं. अनंत सिंह का पशु-पक्षियों से काफी प्रेम है. अनंत सिंह का घोड़ा भी मेले में आकर्षण का केंद्र है. यह घोड़ा 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता है. अनंत सिंह का तोता 12 हजार शब्दों को याद रख सकता है. यह तोता मिट्ठू अफ्रीकन ग्रे है जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपया है और इसकी खासियत यह है कि इस प्रजाति के तोतो की यादाश्त सबसे अधिक होती है.
इसके साथ ही दूसरे तोते का नाम कोका है. उन्होंने बताया कि कोका ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाला मकाऊ प्रजाति का है जिसकी प्रजाति विश्व में सबसे बड़ी होती है, जिसकी कीमत पांच लाख रुपये है जिसके लिए खाना और खाना खिलाने वाला सिरिंच भी विदेश से ही मंगवाया जाता है. उन्होंने बताया कि कोका को प्रतिदिन 240 एमएल खाना सिरिंच के जरिए दिया जाता है, जिस पर प्रतिदिन लगभग 12 सौ रुपये का खर्च आता है.
पूर्व विधायक अनंत सिंह का तोता 12 हजार शब्दों को याद रख सकता है. यह तोता अनंत सिंह के दिल के बेहद करीब है. इसके लिए खाना विदेश से आता है. यह तोता अफ्रीकन ग्रे है.