Movie prime

पटना हाईकोर्ट के फैसले से नाराज वकील ने बिल्डिंग से लगाई छलांग, छज्जे पर गिरा

 
पटना हाईकोर्ट में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक वकील ने हाईकोर्ट बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. दूसरी मंजिल से कूदते ही वकील बालकनी में गिर गये. हालांकि, हाईकोर्ट परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते वकील को बचा लिया. यह पूरी घटना हाई कोर्ट परिसर में उस वक्त हुई जब अदालती कार्यवाही चल रही थी. उसी समय शिवपूजन नाम के एक वकील हाईकोर्ट के सुनवाई कक्ष से बाहर आए और दूसरी मंजिल से बालकनी में कूद गए.

पटना हाईकोर्ट में मुंशी के तौर पर कार्यरत निशांत पांडे ने बताया कि 11:30 बजे एक वकील ने सुसाइड करने की कोशिश की थी। एक केस से परेशान होकर उन्होंने छलांग लगाई है। घटना के बाद काफी संख्या में अधिवक्ता पहुंच गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।