Movie prime

लड़की की तरह सज-धजकर Reels बनाता था अंकित, मां ने डांटा तो बंद कमरे में दे दी जान

 

बिहार के बेगूसराय में रील्स बनाने वाला छात्र ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बंद कमरे में उसने आत्महत्या कर ली. नयागांव थाना क्षेत्र के दरियारपुर गांव निवासी अंकित कुमार लड़की की तरह सज-धजकर सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाता था. घटना के दिन मां ने डांट लगायी थी.

परिजनों के मुताबिक अंकित कुमार(17) उच्च विद्यालय दरियारपुर में 10वीं का छात्र था. पढ़ाई करने के साथ-साथ फेसबुक, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब के लिए रील्स बनाता था. लड़की के कपड़े पहनकर सजधकर रील्स बनाता था और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करता था.

परिजन संतोष कुमार के अनुसार शनिवार की शाम 4 बजे रील्स बनाकर घर आया था. इसी दौरान मां ने डांट लगायी थी. हालांकि मां रील्स बनाने को लेकर गुस्सा थी, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. जानकारी के अनुसार खाना खाने को लेकर डांट लगायी थी. घर आने के बाद उसने खाना खाया और खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या कर ली.

 घटना के कुछ देर बाद मां दरवाजा खुलवाने के लिए गयी तो अंदर से बंद था. इसके बाद आसपास के लोगों को बुलायी. लोगों ने कमरे का गेट तोड़ा तो अंकित कुमार फंदे से झूल रहा था. इसके बाद लोगों ने नयागांव थाना को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 रिस्तेदार प्रदुमन कुमार ने बताया की मृतक लड़का और लड़की दोनों भेष मे रील्स बनाता थ. रील्स बनाने को लेकर इस तरह की घटना नहीं हुई है. आत्महत्या करने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है. गावं की मुखिया शोभा देवी ने बताया की लड़का पढ़ने लिखने मे बहुत अच्छा था.अंकित कुमार के इंस्टाग्राम पर लगभग 3247 फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर लगभग 9.89K और फेसबुक पर भी अच्छा खासा फॉलोर्स हैं. सोशल मीडिया पर रील्स बनाने को लेकर अंकित अपने जिले में काफी फेमस हो गया था. इनके फैन्स भी बन गए थे.

अंकित कुमार के इंस्टाग्राम पर लगभग 3247 फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर लगभग 9.89K और फेसबुक पर भी अच्छा खासा फॉलोर्स हैं. सोशल मीडिया पर रील्स बनाने को लेकर अंकित अपने जिले में काफी फेमस हो गया था. इनके फैन्स भी बन गए थे.

 बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि कोई लड़का लड़की के वेश में अपने कला को प्रदर्शित कर रहा था. बिहार के भिखारी ठाकुर ने देश से लेकर विदेशों तक लौंडा नाच को प्रसिद्धि दिलाई थी. उस वक्त सोशल मीडिया होता तो भिखाड़ी ठाकुर का भी वीडियो मौजूद होता.