आर्मी भर्ती के दौरान पटना में बवाल, मैदान की कैपेसिटी 1500, पहुंच गए 30 हजार अभ्यर्थी
दानापुर में आर्मी भर्ती प्रक्रिया के 5वें दिन अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा। सैनिक चौक स्थित करियप्पा ग्राउंड में एंट्री नहीं मिलने के बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पूरे बिहार से 25 से 30 हजार के करीब अभ्यर्थी पहुंचे थे। लेकिन करियप्पा ग्राउंड की क्षमता 2 हजार के बीच है।
सूचना मिलते ही दानापुर सीडीपीओ दिव्या शक्ति, सिटी एसपी पश्चिमी सरथ आर एस, एसडीपीओ-1 भानु प्रताप सिंह, बीडीओ विभेष आनंद, सीओ चंदन कुमार के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इस भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया। जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घंटों मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया गया।
सिटी एसपी सरथ आर एस ने बताया कि वंचित अभ्यर्थियों के लिए दूसरी तारीख निर्धारित की जाएगी। जिसकी सूचना बाद में दी जाएगी। पूरे राज्य से 25 से 30 हजार के करीब अभ्यर्थी पहुंचे थे। जबकि भर्ती के लिए ग्राउंड की क्षमता कम थी। सभी को समझा-बुझाकर यहां से हटा दिया गया है।
बता दें, भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से पहले सैनिक चौक स्थित करियप्पा मैदान में डॉक्यूमेंट्स की जांच होती है। जांच पड़ताल के बाद यहां से ग्रुप बनाकर दौड़ के लिए आगे भेजा जाता है। भर्ती प्रक्रिया 27 नवंबर तक चलेगा।