Movie prime

ड्यूटी पर तैनात 112 पुलिस के ASI की हार्ट अटैक से मौत, बगहा में शोक में डूबा पुलिस महकमा

 
ड्यूटी पर तैनात 112 पुलिस के ASI की हार्ट अटैक से मौत, बगहा में शोक में डूबा पुलिस महकमा

Bihar news: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से पुलिस विभाग को झकझोर देने वाली दुखद खबर सामने आई है। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत सेमरा थाना में 112 सेवा में तैनात सहायक अवर निरीक्षक (ASI) अजय कुमार पाण्डेय की ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ASI अजय कुमार पाण्डेय बुधवार की रात सेमरा थाना में नियमित ड्यूटी पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। स्थिति को गंभीर समझते हुए थाना में मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया।

हालांकि अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनुमंडलीय अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि ASI अजय कुमार पाण्डेय की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है और अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनका निधन हो चुका था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में सुरक्षित रखवाया गया। बताया गया है कि दिवंगत ASI अजय कुमार पाण्डेय मूल रूप से पूर्णिया जिले के निवासी थे।

उनके असामयिक निधन से न सिर्फ परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, बल्कि पुलिस विभाग को भी एक समर्पित और अनुभवी अधिकारी की अपूरणीय क्षति हुई है। इस दुखद घटना पर बगहा के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेंद्र, रामनगर SDPO रागिनी कुमारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

पुलिस विभाग की ओर से दिवंगत अधिकारी की आत्मा की शांति के लिए संवेदना प्रकट की गई है और उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति जताई गई है।