महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Bihar news: बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने शौर्य, साहस और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन त्याग, पराक्रम और मातृभूमि के लिए अडिग संकल्प का अद्भुत उदाहरण है।
डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि महाराणा प्रताप ने मेवाड़ की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए जीवनभर संघर्ष किया और मुगल शासक अकबर की अधीनता को कभी स्वीकार नहीं किया। उनका यह दृढ़ निश्चय उन्हें भारतीय इतिहास के महान योद्धाओं में विशिष्ट स्थान दिलाता है। उनकी वीरता और संघर्ष आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महाराणा प्रताप की नीतियों और आदर्शों से आगे चलकर छत्रपति शिवाजी महाराज से लेकर अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करने वाले अनेक स्वतंत्रता सेनानियों को प्रेरणा मिली। उनका समर्पण, बलिदान और साहसपूर्ण जीवन देशभक्ति की भावना को मजबूत करता है।
डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि महाराणा प्रताप की वीरगाथा आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रप्रेम, आत्मसम्मान और साहस का मार्ग दिखाती रहेगी। उनकी स्मृति और आदर्श सदैव भारत की आत्मा में जीवित रहेंगे।







