Movie prime

औरंगाबाद के उपहारा थानेदार को 20 हजार घूस लेते निगरानी विभाग ने किया गिरफ्तार

 

बिहार के औरंगाबाद के उपहारा थानेदार आनंद कुमार गुप्ता को निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष को उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव निवासी सनोज कुमार से 20 हजार रुपये रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. 

Bihar News: SHO arrested while taking bribe in Aurangabad, kidnapping case, Bihar Police, Vigilance team

जानकारी के अनुसार उपहारा थाना के थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने हमीदनगर गांव में रेप के मामले में आरोपित का नाम हटाने को लेकर पैसों की डिमांड की थी. इस बात की शिकायत आरोपित युवक ने पटना में निगरानी विभाग से की थी. निगरानी ने जब इसकी जांच की तो मामला सही पाया. फिर क्या था आरोपी धानेदार को दबोचने के लिए टीम का गठन किया गया. गुरुवार को निगरानी की टीम ने आरोपी थानाध्यक्ष को दबोचने के लिए जाल बिछाया. 

इसके बाद निगरानी टीम उपहारा पहुंची और जैसे ही थानाध्यक्ष रिश्वत के 20 हजार रुपए ले रहा था, तभी धावा बोल दिया. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. निगरानी विभाग की टीम ने आरोपी थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता को 20 हजार रुपए के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया और आरोपी थानेदार को अपने साथ गाड़ी में बिठाकर निगरानी की टीम पटना लेकर चली गई.