9 सितंबर को हड़ताल पर जाएंगे ऑटो-ई रिक्शा चालक, रूट के आधार पर चलाने वाले आदेश का कर रहे विरोध
पटना के दारोगा राय पथ पर पटना जिला के सभी ट्रेड यूनियन ऑटो और ई रिक्शा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की रविवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता चन्द्रभूषण श्रीवास्तव ने की। परिवहन प्राधिकरण के द्वारा पटना सहित राज्य में प्रमुख जिलों में ऑटो और ई रिक्शा का परिचालन के लिए कलर कोडिंग कर रूट के आधार पर परिचालन को वापस लेने के लिए 9 सितंबर को पटना में एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का फैसला लिया गया। अगर परिवहन विभाग द्वारा रूट पर चलने का आदेश वापस नहीं लिया गया तो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का फैसला ले सकते है।
ऑटो और ई-रिक्शा के सभी रूटों को जोन में बांटा जाएगा। प्रत्येक जोन के लिए अलग-अलग कलर कोड निर्धारित होगा। संबंधित निकायों के समन्वय से ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा की पार्किंग के लिए स्थान चिह्नित किया जाएगा। सड़कों की वाहन क्षमता के अनुसार ही ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा का निबंधन होगा। रिजर्व ऑटो और ई-रिक्शा पर अलग कलर कोड का स्टीकर अथवा पेंट होगा। हर रूट पर ऑटो और ई-रिक्शा का संख्या तय होगी। कोई चालक रूट न बदले, इसके लिए हर ऑटो और ई-रिक्शा पर एक यूनिक नंबर दिया जाएगा। ऐसा जाम से निजात को लेकर किया जा रहा है।