SIR पर डर फैलाने वालों को बलियावी का करारा जवाब, कहा- "अब जनता अफवाहों में नहीं आने वाली"
बलियावी ने किशनगंज और कटिहार में बन रहे अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का ज़िक्र करते हुए कहा कि ये स्कूल 60 करोड़ की लागत से बन रहे हैं और इसका मकसद सिर्फ और सिर्फ शिक्षा है। लेकिन विपक्ष हर निर्माण को डिटेंशन सेंटर बता रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा: "कल को ये लोग पानी की टंकी को भी एनआईए का दफ्तर बता देंगे।"
विपक्ष को चेतावनी, जनता को भरोसा
बलियावी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी ही असली विकास का रास्ता है। उन्होंने कहा: "अल्पसंख्यक अब समझ चुके हैं कि अफवाहों से नहीं, काम से बदलाव होता है। जो लोग डर और नफरत का एजेंडा चला रहे हैं, उनकी दुकान ज्यादा दिन नहीं चलने वाली।"
“ना झंडा, ना नारा- हर जगह हुआ स्वागत”
बलियावी ने अपनी सीमांचल यात्रा का ज़िक्र करते हुए कहा: "अगर जनता वाकई नाराज़ होती, तो मुझे फूल नहीं, सवाल मिलते। लेकिन हर जिले में मेरा गर्मजोशी से स्वागत हुआ है। ना कोई विरोध, ना कोई नाराज़गी। यह साफ संकेत है कि अफवाहों की राजनीति अब नहीं चलेगी।"
विपक्ष पर तीखा तंज- "मुद्दे नहीं, सिर्फ माइक्रोफोन"
बलियावी ने कहा कि विपक्ष के पास ना ठोस सवाल हैं, ना विकास की सोच। "सिर्फ माइक लेकर बयानबाज़ी करना आसान है, लेकिन ज़मीनी काम करना पड़ता है।"
सियासी संदेश- "2025 है, 2005 नहीं"
अपने बयान के अंत में बलियावी ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा-"अब समय बदल चुका है। ये 2025 है, 2005 नहीं। जनता अब जागरूक है और उसे अफवाहों से नहीं, काम से मतलब है।"
अब सबकी निगाहें विपक्ष पर हैं- देखना होगा कि वे बलियावी के इस तीखे जवाब का क्या नया राजनीतिक जवाब खोजते हैं या फिर चुपचाप अगली अफवाह की तलाश में निकल पड़ते हैं।







