बिहार के इन चार जिलों में पटाखों पर प्रतिबंध, राज्य के बाकी हिस्सों के लिए फरमान जारी
इस दीपावली बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने राज्य के पटना, गया, मुजफ्फरपुर तथा हाजीपुर में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा राज्य के बाकी हिस्सों में ग्रीन पटाखा फोड़ने की अनुमति प्रदान की गई है. इसके बाद इसको लेकर जिला प्रसाशन की टीम भी एक्टिव हो गई है.
आपको बता दें कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डॉ. डीके शुक्ला का कहना है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देशों का पालन करते हुए इन शहरों में पटाखा फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है. राज्य के कई शहरों में प्रदूषण की स्थिति पहले से ही खराब है. ऐसे में पटना, मुजफ्फरपुर, गया एवं हाजीपुर में पटाखा फोड़ना मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. पटाखों में आजकल विभिन्न रासायनिक तत्वों का उपयोग किया जा रहा है. कई पटाखों में रंगीन प्रकाश के लिए भारी धातुओं का उपयोग किया जा रहा है, जो स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित करता है. डॉ.शुक्ला ने कहा कि राज्य के अन्य शहरों में ग्रीन पटाखा फोड़ने की अनुमति प्रदान की गई है.