बाँकीपुर क्लब चुनाव: 21 दिसंबर को मतदान, 11 पदों के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में
Bihar news: राजधानी के सबसे प्रतिष्ठित सामाजिक संस्थानों में शामिल बाँकीपुर क्लब में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। आगामी 21 दिसंबर को होने वाले क्लब चुनाव को लेकर सदस्यों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस बार क्लब के 11 निदेशक पदों के लिए कुल 16 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
करीब 400 स्थायी और 25 लाइफ मेंबर वाले इस क्लब के चुनाव को हमेशा ही शहर के प्रतिष्ठित वर्ग से जुड़ा माना जाता है। पटना के कारोबारी, चिकित्सक, शिक्षाविद और समाज के प्रभावशाली लोग इस चुनाव में मतदान करते हैं, जिससे मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है।
इस वर्ष भी चुनावी मैदान दो प्रमुख गुटों में बंटा नजर आ रहा है। एक ओर वरिष्ठ व्यवसायी महेश अग्रवाल के नेतृत्व वाला गुट है, जबकि दूसरी ओर डॉ संजीव कुमार अपने समर्थकों के साथ मैदान में हैं। बीते वर्ष क्लब चुनाव में महेश अग्रवाल और दिवंगत गोपाल खेमका के गुट आमने-सामने थे। गोपाल खेमका के असामयिक निधन के बाद एक पद रिक्त हुआ था, जिसकी भरपाई इस चुनाव के जरिए की जाएगी।
महेश अग्रवाल गुट से आठ प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें महेश अग्रवाल, डॉ राणा नरेंद्र, डॉ ओमप्रकाश, आशीष आदर्श, संजय अग्रवाल, रोहित अहलुवालिया, राज नंदन प्रसाद और प्रकाश सिंह शामिल हैं। इस गुट में शहर के नामचीन उद्योगपति, प्रतिष्ठित चिकित्सक और शिक्षा जगत से जुड़े चेहरे शामिल हैं। खास तौर पर आशीष आदर्श को लेकर चर्चा है, जिनका नामांकन पिछले वर्ष रद्द हो गया था, जो क्लब के भीतर लंबे समय तक चर्चा का विषय बना रहा।
वहीं डॉ संजीव कुमार के नेतृत्व वाले गुट से डॉ बिपिन सिन्हा, सुभाष प्रसाद सिन्हा, सतीश चरण पहाड़ी, डॉ संजय संथालिया और डॉ गौरव खेमका चुनावी दौड़ में हैं। इसके अलावा अंजनी कुमार और डॉ बिनोद कुमार सिन्हा स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
चुनाव को लेकर यह भी खास बात है कि बिहार से बाहर रह रहे क्लब के कई सदस्य मतदान के लिए पटना पहुंच रहे हैं। इससे मतदान प्रतिशत के ऊंचा रहने की उम्मीद है। 21 दिसंबर को दिन भर मतदान के बाद देर रात तक नतीजों की घोषणा किए जाने की संभावना है।
बाँकीपुर क्लब का यह चुनाव न केवल संस्था के भविष्य की दिशा तय करेगा, बल्कि पटना के सामाजिक और प्रतिष्ठानिक गलियारों में भी इसकी गूंज लंबे समय तक सुनाई देने वाली है।







