Movie prime

बेगूसराय डीईओ ने जारी किया फरमान, स्कूलों में दाढ़ी बढ़ाकर आने पर शिक्षकों का काटा जाएगा वेतन

 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. शिक्षा विभाग में के के पाठक नए नए फरमान जारी कर रहे हैं. इतना ही नहीं आईएएस केके पाठक के नए नए फरमान से शिक्षकों की नींद तक उड़ चुकी है. लेकिन अब बेगूसराय डीईओ केके पाठक से भी आगे निकल गए है. दरअसल डीईओ ने आदेश जारी किया है कि जिले के स्कूलों में दाढ़ी बढ़ाकर आने पर शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा. वहीं शिक्षकों को जिंस और टीशर्ट पहनकर स्कूल आने पर रोक रहेगी. 

दाढ़ी और मूंछ बढ़ाने के आसान तरीके - Grow Beard and mustache Faster in Hindi

आपको बता दें कि बेगूसराय डीईओ ने पत्र में लिखा गया है कि अगर स्कूल में शिक्षक बढ़े हुए दाढ़ी और जींस टी-शर्ट पहने निरीक्षण के क्रम में पाए गए तो उनका वेतन काट लिया जाएगा. यानी कि शिक्षकों को फार्मल ड्रेस में स्कूल आना होगा. वहीं शिक्षिकाएं भड़काऊ और चमकीले कपड़े पहनकर नहीं आ सकती है. इसके अलावा शिक्षकों को क्लासरूम में मोबाइल लेकर जाने की मनाही की गई है. मोबाइल को पहले ही कार्यालय में जमा कर देना होगा. इसके बाद ही वह कक्षा में पढ़ाने जा सकते हैं. 

बेगूसराय डीईओ ने इसके अलावा विद्यालय के शौचालय की नियमित साफ-सफाई करवानी है. क्षतिग्रस्त शौचालयों की मरम्मत करवानी है. स्कूल के खेल मैदान की सफाई सुनिश्चित करनी है. खेल सामग्री का नियमित रूप से खेलकूद की गतिविधियों में उपयोग करना है. 

बिहार के बेगूसराय में दाढ़ी बढ़ाकर स्कूल आने वाले शिक्षकों का कटेगा वेतन,  डीईओ ने दिया आदेश