कूच बिहार ट्रॉफी: आयुष और आलम के शतकों से बिहार संभला, मोइन-उल-हक स्टेडियम में तीसरे दिन 345/6
Patna, Bihar News: कूच बिहार ट्रॉफी एलीट ग्रुप में मोइन-उल-हक स्टेडियम पर जारी यूथ फर्स्ट क्लास मुकाबले के तीसरे दिन बिहार ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 345 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर टीम अभी भी हरियाणा से 196 रनों से पीछे है। बुधवार को मैच के अंतिम दिन नतीजा निकलने की पूरी संभावना है।
हरियाणा का विशाल स्कोर, घोषित की गई पारी
इससे पहले हरियाणा ने अपनी पहली पारी 145.4 ओवर में 541/9 पर घोषित कर दी थी। बड़े स्कोर के दबाव में उतरी बिहार टीम की शुरुआत भले साधारण रही, लेकिन मध्य क्रम ने मोर्चा संभालकर मैच में वापसी की।
आयुष का चमकदार शतक—152 गेंदों पर 115 रन
बिहार के लिए आयुष रवि शंकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 152 गेंदों पर 115 रन जड़े। उनकी पारी में 15 चौकों और तीन छक्कों की आतिशी मार शामिल रही। आयुष ने क्रीज पर धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाया।
एमडी आलम ने जमाई बल्लेबाजी, 102 रन की ठोस पारी
आयुष के बाद एमडी आलम ने 229 गेंदों पर 13 चौकों के साथ 102 रन बनाकर पारी को स्थिरता दी। दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने बिहार को संघर्ष से बाहर निकालकर बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया। यह साझेदारी बिहार की पहली पारी की रीढ़ साबित हुई।
अन्य बल्लेबाजों का योगदान
• कप्तान तौफिक ने 14 रन
• यश प्रताप ने 17 रन
• दीपेश गुप्ता ने 111 गेंदों पर 29 रन
दिन का खेल समाप्त होने तक सार्थक झा 25 रन पर नाबाद हैं, जबकि मोहित कुमार शून्य पर क्रीज पर डटे हुए हैं। टीम की पारी में 29 अतिरिक्त रन भी जुड़े।
बिहार का लक्ष्य अब शेष विकेट बचाकर हरियाणा के विशाल स्कोर की बराबरी तक पहुँचना या उसे पार करना होगा। बुधवार का दिन मुकाबले का निर्णायक रूप तय करेगा।







