बेसा का 60वीं वार्षिक आम सभा सम्पन्न, जानिए क्या फैसले लिए गए
4-5 जनवरी को पटना के बोरिंग रोड स्थित अभियंता भवन में बेसा का 60वीं वार्षिक आम सभा हुई। आम सभा में बिहार के सभी जिलों से सहायक अभियंता से लेकर अभियंता प्रमुख स्तर तक के पदाधिकारी भाग लिया। 4 जनवरी को दिन के 11 बजे यह कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। सर्वप्रथम निबंधन कार्य प्रारम्भ हुआ। उसके पश्चात् महासचिव का प्रतिवेदन ई० राकेश कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया। साथ ही ई० अभय कुमार सिंह द्वारा वित्त का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। आमसभा में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा महासचिव का प्रतिवेदन एवं वित्त का लेखा-जोखा विमर्शोपरान्त पारित किया गया।
आगामी सत्र 2024-25 की कार्यकारिणी समिति गठिन करने के लिए तीन चुनाव पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया, जिसमें ई० हरेन्द्र दूबे, ई० हीरा नन्द झा एवं ई० आदित्य नारायण झा अनल को मनोनीत किया गया। चुनाव पदाधिकारियों द्वारा चुनाव की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। बिहार अभियंत्रण सेवा संघ के उपस्थित सदस्यों द्वारा कुल 20 पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी। वैध नामांकनों की घोषणा की गयी।
5 जनवरी को पुनः निबंधन प्रारम्भ हुआ एवं दोपहर में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। दोपहर 4 बजे से खुला अधिवेशन प्रारम्भ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ई० अजय कुमार सिन्हा, ई० राजेश्वर मिश्रा तथा ई० आदित्य नारायण झा ’अनल’ विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिये। सभा को बेसा के अध्यक्ष ई० दया शंकर प्रसाद एवं महासचिव ई० राकेश कुमार के द्वारा संबोधित किया गया। विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि द्वारा भी उद्गार प्रकट किये गये। मुख्य अतिथि ने सभी अभियंताओं से ईमानदारीपूर्वक काम करने एवं अद्यतन तकनीक की जानकारी रखने की सलाह दियी एवं सभी को संगठित रह कर राज्य सरकार के साथ सहयोगपूर्ण व्यवहार के साथ कार्य करने का आह्वान किया। सत्र 2023-24 के संघीय पदाधिकारियों को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को भी स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन ई० सुनील कुमार, बेसा के उपाध्यक्ष द्वारा किया गया।
इसके उपरान्त चुनाव पदाधिकारियों द्वारा आगामी सत्र 2024-25 के लिए नये कार्यकारिणी की घोषणा की गई। ई० सुनील कुमार, अध्यक्ष, ई० मनोज कुमार सिंह, ई० अंजनी कुमार एवं ई० विनोद चौधरी, उपाध्यक्ष, ई० राकेश कुमार, महासचिव, ई० अभय कुमार सिंह, सचिव (वित्त), ई० अविनाश झा, प्रचार सचिव, ई० युवराज कुमार, ई० श्रृचा, ई० डैविड कुमार चतुर्वेदी, ई० बृजेश नंद पंडित एवं ई० सुजीत कुमार, सचिव, ई० शरवेंदु भूषण एवं ई० आलोक कुमार, संगठन सचिव तथा ई० विजय कुमार, ई० राज किशोर प्रसाद, ई० मनीष कुमार, ई० दिव्या स्वर्णिम एवं ई० शिशिर कुमार, सदस्य पद पर निर्वाचित घोषित किए गए।