Movie prime

बेतिया को मिलेगी विकास की बड़ी सौगात, समृद्धि यात्रा में मुख्यमंत्री करेंगे 190 से अधिक योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन

 
बेतिया को मिलेगी विकास की बड़ी सौगात, समृद्धि यात्रा में मुख्यमंत्री करेंगे 190 से अधिक योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन

Bihar news: पश्चिम चम्पारण जिले के लिए गुरुवार का दिन विकास के लिहाज से अहम होने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी समृद्धि यात्रा के तहत जिले को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री इस दौरान कुल 125 योजनाओं का शिलान्यास और 36 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री द्वारा 153 करोड़ रुपये की लागत से 125 नई योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, जबकि 29 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 36 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी।

मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान किसानों के लिए आयोजित किसान मेला-सह-यांत्रिकीकरण प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया जाएगा। इसका उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और यंत्रीकरण से जोड़ना है। इसके अलावा मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होकर आम लोगों से सीधा संवाद भी करेंगे।

समृद्धि यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे और वहां संचालित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का जायजा लेंगे। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही सांसद, विधान मंडल के सदस्य और जिले के कई जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद किया गया है। यातायात, स्वास्थ्य, विधि-व्यवस्था समेत सभी जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन मुख्यमंत्री की “सुशासन से समृद्धि” की सोच को धरातल पर उतारने की दिशा में एक अहम कदम है, जिससे पश्चिम चम्पारण के विकास को नई गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11.30 बजे कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र, चनपटिया प्रखंड स्थित नव निर्मित हेलीपैड पर आगमन होगा। यहां वे औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न प्लांटों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.15 बजे वे रमना मैदान, बेतिया स्थित नव निर्मित हेलीपैड पर पहुंचेंगे और कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे।

रमना मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा की घोषणाओं की स्थिति का प्रस्तुतीकरण देखेंगे, योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे तथा कृषि मेला का उद्घाटन भी करेंगे। यहीं जिला स्तरीय समीक्षा बैठक और जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

रिपोटर: आशिष कुमार, पश्चिम चम्पारण, बेतिया