Movie prime

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति पहुंचे आरा कोर्ट, दोनों के बीच नहीं हो पाई सुलह

 

भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह बुधवार को आरा सिविल कोर्ट में पेश हुए. ज्योति सिंह और पवन सिंह को बुधवार को आरा कुटुंब न्यायालय में मीडिएशन को लेकर बुलाया गया था, लेकिन दोनों के बीच मीडिएशन नहीं हो पाया. दोनों पक्ष आगे केस लड़ने को तैयार है. वहीं पवन सिंह को देखने के लिए  लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी.

आपको बता दें कि एक्टर पवन सिंह ने अपनी पत्नी से तलाक को लेकर कोर्ट में अर्जी दी है. जिस पर सुनवाई चल रही है. इस मामले में आरा फैमिली कोर्ट ने सुनवाई के लिए 27 सितंबर की तारीख निर्धारित की थी. जिसके बाद आज पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति दोनों कोर्ट पहुंचे. दूसरी ओर ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय ने बताया कि तकरीबन 2 घंटे तक रिकॉन्सिलिएशन हुई. इस दौरान पवन सिंह के तरफ से ज्योति सिंह को एक मकान और भरण-पोषण की जिम्मेवारी लेने की बात कही जा रही थी, लेकिन ज्योति सिंह नहीं चाहती हैं. विष्णुधर पांडेय ने बताया कि पवन सिंह चार से पांच करोड़ रुपए ज्योति सिंह को दे दें. ऐसा अगर वो नहीं करते हैं तो हम लोग कोर्ट में केस लड़ते रहेंगे.

वैसे बता दें पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह ने 2015 में आत्महत्या कर लिया था. उसके बाद भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के अफेयर की चर्चा जाने-मानी भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ होने लगी, लेकिन पवन सिंह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले रामबाबू सिंह की पुत्री ज्योति सिंह के साथ 7 मार्च 2018 बलिया के एक होटल से बड़े ही धूमधाम से शादी कर अपने फैंस को हैरत में डाल दिया था. वहीं, पवन की दूसरी शादी भी लंबे समय तक नहीं चल पाई. 

Bhojpuri Star Pawan Singh Filed Divorce With Wife Jyoti Singh In Ara Family  Court | Pawan Singh Divorce: भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह दूसरी पत्नी ज्योति  से लेंगे तलाक, 2018 में की