Movie prime

भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को एक कार्यक्रम में लगी गोली, पटना के अस्पताल में भर्ती

 

बिहार के छपरा में भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को गोली लग गई. वहीं गोली उनकी जांघ में जा लगी. निशा को पटना के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि निशा उपाध्याय एक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के लिए छपरा आईं थीं, जहां बीच कार्यक्रम में ही स्थानीय लोगों के द्वारा हर्ष फायरिंग शुरू कर दी गई. इस दौरान एक गोली निशा के पैर में लग गई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया.

Bihar News: स्टेज शो के दौरान भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को लगी गोली, पटना  के मैक्स अस्पताल में भर्ती, bhojpuri singer nisha upadhyay shot during  stage show in chapra of bihar

आपको बता दें कि छपरा के जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेंदुवार गांव निवासी अनिल सिंह के घर यज्ञोपवीत संस्कार का कार्यक्रम था. जिसमें भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय को बुलाया गया था. इसके साथ ही निशा उपाध्याय जैसे ही मंच पर आईं, हर्ष फायरिंग शुरू हो गई. गाने के दौरान अचानक वो अपना पैर सहलाने लगीं. पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया, फिर उन्होंने बताया कि गोली लगी है. मंच से गोली नहीं चलाने की अपील की जाने लगी. इस पूरे मामले को लेकर मंच संचालक ने कहा कि, निशा जी को गोली मारी गई है. इसके बाद हड़कंप मच गया. उन्हें आनन-फानन में पटना लाया गया. बता दें कि, निशा उपाध्याय मूल रूप से सारण जिले की गढ़खा थाना क्षेत्र स्थित गौहर बसंत गांव की रहने वाली हैं. इन दिनों वह पटना में रहती हैं.

फिलहाल बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने निशा उपाध्याय का ऑपरेशन कर पैर से गोली को निकाल दिया है. घटना को लेकर स्थानीय पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं है. इस घटना के संबंध में जनता बाजार थाना के थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि इस घटना की सूचना थाना और पुलिस को नहीं है.

Saranसांस्कृतिक कार्यक्रम में हुई हर्ष फायरिंग में भोजपुरी सिंगर निशा  उपाध्याय को लगी गोली अस्पताल में भर्ती - Saran News Bhojpuri singer Nisha  Upadhyay was shot in ...