निगरानी टीम की बड़ी कार्रवाई, औरंगाबाद में क्लर्क के ठिकानों पर रेड
आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में निगरानी ब्यूरो की विशेष टीम ने औरंगाबाद स्थित सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के लिपिक मनोज कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की। लिपिक के कॉलेज स्थित कार्यालय के अलावा औरंगाबाद के आवास में छापेमारी की गई। गुरुवार की शाम को शुरू हुई छापेमारी की यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही। औरंगाबाद नगर थाना के वार्ड-31 में गंगटी ग्राम में मौजूद उनके घर की तलाशी के दौरान 7 लाख 36 हजार रुपये के सोने और 65 हजार 350 रुपये के चांदी की ज्वेलरी बरामद की गई है।
इसके अलावा बीमा में 9 लाख रुपये के निवेश, 9 एलआईसी की पॉलिसी और तीन अन्य वित्तीय संस्थानों में निवेश और 4 स्थानों पर जमीन के कागजात बरामद किए गए हैं। तलाशी के दौरान 13 बैंक खाते भी मिले हैं, जिनमें किए गए सभी तरह के लेनदेन से जुड़े मामले की जांच की जा रही है। इस बात की भी पड़ताल चल रही है कि इन सभी बैंक खातों में अभी कितनी राशि जमा है।
लिपिक मनोज कुमार के घर पर गुरुवार को निगरानी की छापेमारी में पत्नी आशा देवी के नाम से नई दिल्ली के अल्केमिस्ट टॉउनशिप इंडिया लिमिटेड में निवेश से जुड़े कागजात बरामद हुआ है। हालांकि अभी इस बात की जांच चल रही है कि यहां कितना निवेश किया गया है। इनके घर में दो विदेशी नस्ल की गाय भी मिली है।
निगरानी ब्यूरो से स्तर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है कि लिपिक मनोज कुमार के खिलाफ वास्तविक आय से 74 लाख 98 हजार 620 रुपये अधिक की अवैध कमाई का मामला दर्ज किया गया है। प्रत्यानुपातिक धनार्जन से संबंधित कांड दर्ज कर तलाशी की कार्रवाई की गई है। तलाशी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इनके पास अवैध कमाई का सही तौर पर खुलासा हो पाएगा।