Movie prime

CM के गृह जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, प्रसूता को HIV पॉजिटिव का खून चढ़ाया

 
नालांदा में प्रसुत महिला को चढ़ाया एचआईवी पॉजिटव का खून

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। इस लापरवाही के बारे में जानकर आप भी चिंता से भर जाएंगे। यहां बिहारशरीफ सदर अस्पताल में एक प्रसूता को एचआईवी पॉजिटिव खून चढ़ा दिया गया है। सदर अस्पताल के एक कर्मचारी ने लापरवाही दिखाते हुए एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति का खून गर्भवती महिला को चढ़ा दिया। 

दरअसल, इस अस्पताल में एक गर्भवती महिला को डिलवरी के लिए लाया गया था। प्रसव के दौरान उसे खून की जरूरत पड़ी तो उसके पति ने ब्लड दिया महिला का पति एचआईवी पॉजिटिव था। उसी का खून अस्पताल कर्मी ने बगैर जांच के चढ़ा दिया। इम मामले को लेकर स्वास्थ्य महकमों की एक बार फिर से धज्जियां उड़ रही है।  

मंत्री के OSD से जुड़े मामले में बड़ा अपडेट- https://newshaat.com/bihar-local-news/bihar-redgold-biscuits-suitcase-full-of-cash-found-at-cdpos/cid5827311.htm