महाबोधि मंदिर की सुरक्षा पर बड़ा सवाल, चोरी की वारदातों से हड़कंप; नेपाल का नाबालिग हिरासत में, संगठित गिरोह की जांच
Bihar news: गया स्थित विश्व धरोहर स्थल महाबोधि मंदिर परिसर में लगातार सामने आ रही चोरी की घटनाओं ने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की जेबकटी की शिकायतों के बीच गया पुलिस ने एक नाबालिग को संदिग्ध हालत में हिरासत में लिया है। नाबालिग नेपाल का निवासी बताया जा रहा है, जिससे मामले को लेकर हलचल और तेज हो गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से विदेशी पर्यटकों द्वारा मंदिर परिसर में नकदी चोरी की शिकायतें लगातार दर्ज कराई जा रही थीं। हाल ही में लगभग 17 हजार रुपये मूल्य की एक महंगी चप्पल चोरी होने की घटना ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। इन्हीं घटनाओं के बाद पुलिस और मंदिर प्रशासन ने परिसर में निगरानी और गश्त बढ़ा दी थी।
इसी दौरान गश्ती के दौरान पुलिस की नजर एक नाबालिग पर पड़ी, जिसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। पुलिस को देखते ही वह घबरा गया और अपने पास रखे 500 और 100 रुपये के कई नोट फाड़ने लगा। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से फटे हुए नोट बरामद किए गए, जिसके बाद उसे बोधगया थाना लाया गया।
मंदिर के सुरक्षा प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि नाबालिग से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह अकेले ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था या किसी बड़े गिरोह के लिए काम कर रहा था। पुलिस को आशंका है कि मंदिर परिसर में सक्रिय कोई संगठित गिरोह नाबालिगों का इस्तेमाल कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है।
हालांकि शुरुआती पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिले हैं, लेकिन पुलिस फिलहाल किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने से बच रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए महाबोधि मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
विश्वभर में शांति और अहिंसा का संदेश देने वाले इस पवित्र स्थल पर लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने न सिर्फ श्रद्धालुओं को चिंतित किया है, बल्कि प्रशासन के सामने भी बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।







