CM नीतीश का बड़ा बयान, कहा- लालू की बातों को वैल्यू नहीं देते
बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को तारापुर और कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। प्रचार के बाद पटना लौटते ही नीतीश ने लालू यादव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि वह लालू यादव का कोई नोटिस नहीं लेते और न ही ऐसे लोगों को वैल्यू देते हैं।
पटना के जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे से बाहर निकलते समय नीतीश कुमार ने लालू को लेकर एक बड़ा बयान दिया। नीतीश कुमार ने कहा, " चुनाव में जीत का दावा करने में लोगों का क्या जाता है। ई लोग अंदर (जेल में) रहता है तब बतियाता है। बाहर रहता है तब भी बतियाता है। हमको इनलोगों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी। हम जानते हैं कि जब यह राज करते रहे तो क्या करते रहे। सेवा करते रहे? बोलने का अपना है। बोलते रहना है। जिसको जो मर्जी बोलता रहे, उससे हमको कोई भी मतलब नहीं है। हम कोई भी इम्पोर्टेंस नहीं देते।"
उन्होंने लालू यादव को लेकर आगे कहा, "हम तो नोटिस ही नहीं लेते। इन लोगों का तो काम ही है, कुछ-कुछ बोलते रहना। काम तो कभी करना नहीं है। काम से कोई दिलचस्पी नहीं है। सिर्फ जुबान से बोलते रहना है। तो ऐसे लोगों की बात पर हम कभी वैल्यू नहीं देते हैं। " वहीं लालू यादव के प्रचार में उतरने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं, जिसे जहां जाना हो जाए। इधर तेजस्वी के सरकार गिराने के दावे को लेकर उन्होंने कहा कि जो होगा वह तेजस्वी को भी पता चल ही जाएगा। हार जीत का फैसला जनता करेगी। उन्होंने इन बातों पर प्रतिक्रिया देने से साफ मना किया।
वहीं तेजस्वी के सड़क वाले बयानों को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि, "पहले तो बहुत अच्छा सड़क था। खूब अच्छा सड़क था। लोग अपने जमाने की बात बताएं कि बाढ़ पीड़ितों को कोई मदद मिलती थी? कुछ होता था पहले? पहले क्या था? बता दें। बिजली कितना बढ़िया था पहले। बताइये 700 मेगावाट था। अभी मात्र 6000-6500 मेगावाट ही बिजली है।" हंसते हुए कहा, "पहले केतना ज्यादा बिजली था। आज केतना कम बिजली है। यही सोच लीजिये। एक से एक लोग हैं।"







