Movie prime

राजद प्रमुख लालू यादव का बड़ा बयान, कहा- भक्त चरण दास भकचोंधर दास है

 
लालू यादव

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पटना आ रहे हैं। दिल्ली से पटना निकलने के पहले राजद प्रमुख ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम एक महीने के लिए पटना जा रहे हैं। डॉक्टरों ने एक महीने की दवा देकर छुट्टी दी है। बिहार में उप चुनाव हो रहे हैं कोशिश करेंगे कि वह चुनाव प्रचार में भी जाएं। लालू प्रसाद ने कांग्रेस प्रभारी पर व्यक्तिगत हमला किया। 

कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पर बड़ा हमला बोलते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि भक्त चरण दास भकचोंधर दास है। राजद प्रमुख ने कहा,"  कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस को हारने और जमानत जब्त कराने के लिए दे देते ? कांग्रेस से क्या गठबंधन होगा, क्या मतलब है गठबंधन का?" लालू प्रसाद कांग्रेस को लेकर काफी गुस्से में दिखे। उन्होंने अपने अंदाज में कांग्रेस के बिहार प्रभारी की हवा निकाल दी और कहा कि भकचोंधर की बात का कोई मतलब नहीं। 

बता दें, दो दिन पहले भक्त चरण दास ने लालू यादव पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि पर्दे के पीछे से राजद का भाजपा से मिली भगत है। उन्होंने कहा था कि अब कांग्रेस राजद के साथ गठबंधन का हिस्सा नहीं है क्योंकि पहले राजद ने गठबंधन धर्म की अवहेलना की। अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सभी चालीस सीटों पर चुनाव लड़ेगी।  

उपचुनाव: CM नीतीश का चुनाव प्रचार अभियान कल से शुरू -https://newshaat.com/bihar-local-news/cm-nitishs-election-campaign-for-byelections-starts-from/cid5610470.htm